B.A./B.S.W. II Year (4 Y.D.C.)
Foundation Course Paper II: Women Empowerment
📘 Paper II: Women Empowerment
1. महिला सशक्तिकरण का अर्थ है :
A) आर्थिक विकास
B) सामाजिक विकास
C) व्यक्तित्व विकास
D) उपरोक्त सभी
2. महिला सशक्तिकरण वर्ष मनाया जाता है :
A) 8 मार्च
B) 10 मार्च
C) 15 मार्च
D) 20 मार्च
3. महिलाओं के सशक्तिकरण की नीति प्रभावी हुई :
A) 1947
B) 1950
C) 1965
D) 2001
4. महिला उत्थान का युग प्रारंभ होता है :
A) उत्तर काल
B) वैदिक काल
C) ब्रिटिश काल
D) आधुनिक काल
5. सूत्र काल में नारी की दशा थी :
A) बहुत ही गिरी हुई
B) पतनशील प्रवृत्ति
C) सर्वोत्तम
D) उपरोक्त सभी
6. किस युग में महिलाओं की स्थिति में सर्वाधिक गिरावट आई :
A) वैदिक काल
B) सूत्र काल
C) आधुनिक काल
D) ब्रिटिश काल
7. जहांगीर की पत्नी __ ने राजसत्ता का प्रभावशाली प्रयोग किया :
A) साहिबा बानो बेगम
B) खास महल
C) कंवल रानी
D) नूरजहां
8. पर्दा प्रथा का उल्लेख किस नाटक में है :
A) भास
B) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
C) प्रसाद
D) उपरोक्त में कोई नहीं
9. “देश की प्रगति का थर्मामीटर वहाँ की महिलाओं की स्थिति है” – यह कथन :
A) दयानंद सरस्वती
B) स्वामी विवेकानंद
C) इंदिरा गांधी
D) उपरोक्त में कोई नहीं
10. किस युग में विधवा पुनर्विवाह की अनुमति थी :
A) वैदिक एवं उत्तर वैदिक
B) प्रागैतिहासिक काल
C) सूत्र काल
D) ऋग्वेदिक युग
11. सती प्रथा का पहला प्रमाण मिलता है :
A) गुप्त काल
B) आधुनिक काल
C) वैदिक काल
D) मध्यकालीन काल
12. महिलाओं के सशक्तिकरण का अभिप्राय है :
A) सामाजिक
B) आर्थिक
C) शैक्षणिक
D) उपरोक्त सभी
13. महिलाओं पर भेदभाव के विरुद्ध अधिनियम आया :
A) 1993
B) 1966
C) 2005
D) 1947
14. लैंगिक समानता का सिद्धांत सम्मिलित है :
A) भारतीय संविधान में
B) मौलिक अधिकारों में
C) राज्य नीति निर्देशक तत्वों में
D) उपरोक्त सभी
15. राज्य की नीतियों में महिलाओं के लिए व्यवस्था :
A) जीवनयापन के संसाधन
B) समान कार्य हेतु समान वेतन
C) बाल लालन हेतु सुविधाएं
D) उपरोक्त सभी
16. “जो महिलाएं आर्थिक गतिविधियों से वंचित होती हैं…” यह कथन :
A) मार्शल
B) कार्ल मार्क्स
C) मैक्स वेबर
D) बाल्टन
17. किस राज्य में 50% महिलाएं पंचायत प्रमुख हैं :
A) बिहार
B) पंजाब
C) म.प्र.
D) उत्तर प्रदेश
18. “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते…” किस वेद से है :
A) ऋग्वेद
B) सामवेद
C) यजुर्वेद
D) अथर्ववेद
19. “नारी को 64 कलाओं में निपुण होना चाहिए” – किसका कथन है :
A) मनु
B) वशिष्ठ
C) अत्रेय
D) वात्स्यायन
20. “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते तत्र देवता रमन्ते” की स्तुति की गई है :
A) नारी
B) पुरुष
C) दोनों
D) उपरोक्त में कोई नहीं
21. घरेलू हिंसा अधिनियम पारित हुआ :
A) 2001
B) 2005
C) 2010
D) 2015
22. घरेलू हिंसा महिलाओं में संकट :
A) स्वास्थ्य
B) सुरक्षा
C) आर्थिक
D) उपरोक्त सभी
23. घरेलू साझेदार का तात्पर्य है :
A) पति-पत्नी
B) पूर्व पति-पत्नी
C) साथ रहने वाले
D) उपरोक्त सभी
24. घरेलू हिंसा का कारण नहीं है :
A) महिला शिक्षा
B) बहू द्वारा सास पर अत्याचार
C) पति-पत्नी के विचार भिन्नता
D) आर्थिक अभाव
25. ‘यौन दुराचार’ का अर्थ है :
A) अपमान
B) अपशब्द
C) असम्मान
D) उपरोक्त सभी
26. महिला संरक्षण अधिनियम लागू हुआ :
A) 1 सितम्बर 2005
B) 13 सितम्बर 2005
C) 18 नवम्बर 2004
D) 16 नवम्बर 2004
27. घरेलू हिंसा अधिनियम लागू हुआ :
A) 26 सितम्बर 2006
B) 26 मार्च 2006
C) 26 अक्टूबर 2006
D) 26 अगस्त 2006
28. राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित हुआ :
A) 2010
B) 2015
C) 2020
D) 2022
29. राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना :
A) 1990
B) 1995
C) 2001
D) 2005
30. महिलाओं को अधिकार प्राप्त हैं :
A) 11
B) 12
C) 13
D) 14
31. भारतीय संविधान की धारा 42 के अंतर्गत महिलाओं को क्या प्रावधान प्राप्त है :
A) यौन शोषण से सुरक्षा
B) समान कार्य के लिए समान वेतन
C) मातृत्व अवकाश
D) उपरोक्त सभी
32. आई. पी. यू. 2015 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व स्तर पर महिला प्रतिनिधित्व के संदर्भ में भारत का स्थान :
A) 100
B) 103
C) 110
D) 105
33. किस पंचवर्षीय योजना में महिलाओं की उन्नति पर विशेष बल दिया गया :
A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
D) पंचम पंचवर्षीय योजना
34. कौनसी पंचवर्षीय योजना महिलाओं के सशक्तिकरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण रही :
A) 1974–1978
B) 1980–1985
C) 1990–1995
D) 2000–2005
35. आधुनिक समाज में महिलाओं की स्थिति मापी जाती है :
A) वंशानुक्रम से
B) जन्म से
C) उपलब्धियों से
D) सम्मान से
36. सती विरोधी कानून कब बना :
A) 1900
B) 1829
C) 1961
D) 1950
37. मुस्लिम विवाह अधिनियम में तलाक की व्यवस्था कब की गई :
A) 1939
B) 1987
C) 1986
D) 1996
38. दहेज निषेध अधिनियम भारत में कब लागू हुआ :
A) 1961
B) 1963
C) 1962
D) 1955
39. हिंदू विवाह अधिनियम कब पारित हुआ :
A) 1962
B) 1963
C) 1955
D) 1954
40. महिला लैंगिक समानता से :
A) वृद्धि होगी
B) गिरावट आएगी
C) सामान्य रहेगी
D) कुछ नहीं होगा
41. श्री शक्ति पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है :
A) सामाजिक क्षेत्र
B) आर्थिक क्षेत्र
C) राजनीतिक क्षेत्र
D) उपरोक्त में कोई नहीं
42. सहयोग का अर्थ है :
A) किसी कार्य में भाग लेना
B) साथ मिलकर कार्य करना
C) सबका विकास
D) सबका पतन
43. सहयोग को बढ़ाने का मुख्य कारक :
A) 3
B) 4
C) 2
D) 5
44. मेहर शब्द संबंधित है :
A) हिंदू धर्म
B) मुस्लिम धर्म
C) सिख धर्म
D) उपरोक्त में कोई नहीं
45. रानी अहिल्याबाई होल्कर के पति का नाम :
A) मल्हार राव होल्कर
B) खंडे राव होल्कर
C) मानेक राव होल्कर
D) यशवंत राव होल्कर
46. सिंधुताई सपकाल को किस नाम से जाना जाता है :
A) राई
B) अम्मा
C) दाई
D) उपरोक्त सभी
47. टेसी थॉमस कौन हैं .
A) एक मिसाइल वैज्ञानिक
B) एक खिलाड़ी
C) एक समाजसेवी
D) एक रानी
48. विश्व का अद्वितीय चिपको आंदोलन किससे जुड़ा है :
A) मेघा पाटकर
B) सुंदरलाल बहुगुणा
C) मोतीलाल नेहरू
D) उपरोक्त में कोई नहीं
49. सावित्रीबाई फुले का जन्म किस राज्य में हुआ :
A) इंदौर
B) गुजरात
C) महाराष्ट्र
D) पंजाब
50. मैरी कॉम किस खेल से जुड़ी हैं :
A) बॉक्सिंग
B) वेट लिफ्टिंग
C) तीरंदाजी
D) जैवलिन
Discover more from All Exam Materials
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
b5pi1k