Basic computer technology teaches the fundamentals of computers, including hardware, software, and networking. It helps students understand how computers process data, perform tasks efficiently, and support learning, communication, and modern workplace applications.
July – August 2024
B.A. III Year (3 Y. D. C.) Examination
आधार पाठ्यक्रम
द्वितीय प्रश्नपत्र : कम्प्यूटर के मूल तत्व एवं सूचना प्रौद्योगिकी
PAPER III : BASIC OF COMPUTER AND INFORMATION TECHNOLOGY
Time 3 Hours
[Max. Marks : Regular 25 / Private 30]
[Min. Marks : Regular 08 / Private 10]
खण्ड अ : वस्तुनिष्ठ Section A : Objective
Regular 5×1/2=2.5 / Private 5×1=5
1. कम्प्यूटर वायरस एक प्रकार का है :
(अ) कम्प्यूटर पार्ट
(ब) कम्प्यूटर प्रोग्राम
(स) पर्सनल प्रोग्राम
(द) जनरल प्रोग्राम।
A type of Computer Virus :
(a) Computer Part
(b) Computer Program
(c) Personal Program
(d) General Program.
2. कम्प्यूटर निम्नलिखित में किस भाषा को समझता है :
(अ) कम्प्यूटर केवल सी भाषा को समझता है।
(ब) कम्प्यूटर केवल असेंबली भाषा को समझता है।
(स) कम्प्यूटर केवल बायनरी भाषा को समझता है।
(द) कम्प्यूटर केवल बेसिक भाषा को समझता है।
Which of the following language does the Computer understand :
(a) Computer understand only C-Language.
(b) Computer understand only Assembly Language.
(c) Computer understand only Binary Language.
(d) Computer understand only Basic Language.
3. निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है :
(अ) विंडोज
(ब) लिनक्स
(स) ओरैकल
(द) डॉस।
Which of the following is not an Operating System :
(a) Windows
(b) Linux
(c) Oracle
(d) DOS.
4. सबसे कम संग्रहण क्षमता किसकी है :
(अ) फ्लॉपी डिस्क
(ब) ज़िप डिस्क
(स) हार्ड डिस्क
(द) सी. डी.।
……… has smallest storage capacity :
(a) Floppy Disk
(b) Zip Disk
(c) Hard Disk
(d) CD.
5. ऐसा ई-मेल बनाया गया है लेकिन प्राप्तकर्ता को नहीं भेजा गया है वह किस फोल्डर के अन्तर्गत रहता है :
(अ) स्पैम
(ब) इनबॉक्स
(स) ड्राफ्ट
(द) सेंट।
E-mail that created but not sent to the recipient are saved under ………. Folder of the Mail Box :
(a) Spam
(b) Inbox
(c) Draft
(d) Sent.
खण्ड ब : लघु उत्तरीय Section B : Short Answer
Regular 5×1.5=7.5 / Private 5×2=10
1. कैश मेमोरी क्या होती है ?
What is Cache Memory ?
अथवा OR
वोलाटाइल मेमोरी और नॉन वोलाटाइल मेमोरी में अंतर बताइए।
What is the difference between Volatile Memory and Non Volatile Memory ?
2. ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ? ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्यों को लिखिए।
What is Operating System ? Write the function of Operating System.
अथवा OR
विंडोज में कंट्रोल पैनल की क्या उपयोगिता है ?
What is the use of Control Panel in Windows ?
3. हेडर तथा फुटर क्या होते हैं ? दस्तावेज में इन्हें कैसे जोड़ते हैं ?
What are Header and Footer ? How to add them to the document ?
अथवा OR
एम. एस. वर्ड में चित्र प्रविष्ट करने की प्रक्रिया को समझाइए।
What is the procedure of inserting Picture in MS Word ?
4. मास्टर स्लाइड से आप क्या समझते हैं ? स्लाइड मास्टर की सहायता से प्रेजेंटेशन कैसे बनाना जाता है ?
What do you understand by Master Slide and how to make a presentation with the help of Slide Master ?
अथवा OR
एम. एस. एक्सेल में ऑटो फॉर्मेट को समझाइए।
Explain Auto Format in MS-Excel.
5. E-mail में संदेश तैयार कर भेजने के步骤 को लिखिए।
Explain steps to create an E-mail.
अथवा OR
एंटीवायरस सॉफ्टवेयर क्या है ? इसके कार्य एवं कार्य पद्धति को समझाइए।
What is Antivirus Software ? Explain its working method.
खण्ड स : दीर्घ उत्तरीय Section C : Long Answer
Regular 5×3=15 / Private 5×3=15
1. विंडोज की विशेषताओं को लिखिए।
Explain the characteristics of Windows.
अथवा OR
प्रिंटर क्या है ? डॉट मैट्रिक्स तथा लेजर प्रिंटर का वर्णन लिखिए।
What is Printer ? Explain Dot Matrix and Laser Printer.
2. विंडोज तथा लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में अंतर बताइए।
What is the difference between Windows and Linux Operating System ?
अथवा OR
फाइल तथा डायरेक्टरी से आप क्या समझते हो ?
What do you understand by File and Directory ?
3. मेल मर्ज प्रक्रिया को विस्तार से समझाइए।
Explain Mail Merge Process in detail.
अथवा OR
एम. एस. वर्ड में डॉक्यूमेंट फॉर्मेटिंग की प्रक्रिया को समझाइए।
Explain the process of Document Formatting in MS Word.
4. पावर प्वाइंट की विभिन्न विशेषताओं को विस्तारपूर्वक समझाइए।
Explain in detail the various features of PowerPoint.
अथवा OR
वर्कशीट और वर्कबुक में अंतर बताइए।
Explain the difference between Worksheet and Workbook.
5. इन्टरनेट के विकास को समझाइए।
Explain the development of Internet.
अथवा OR
एंटी वायरस क्या है ? इसके प्रकारों को समझाइए।
What is Antivirus ? Explain its types.
Discover more from All Exam Materials
Subscribe to get the latest posts sent to your email.